जलालपुर पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के मुकदमें के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

By: Riyazul
Feb 02, 2020
323

जौनपुर:  पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान  के तहत पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी  केराकत के निकट नेतृत्व में  दिनांक 02/02/2020 को उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि  मु.अ.सं.349/19 धारा 363/366/376/506 आईपीसी व ¾ पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त लड्डू उर्फ मोहम्मद अल्ताफ पुत्र कमालुद्दीन नि0ग्राम बंदीपुर थाना जलालपुर जौनपुर अपनी दुकान पर आने वाला है,  यदि जल्दी किया जाये तो पकङा जा सकता है कि इस सूचना पर विश्वास करके मय हमराह पुलिस बल के बंदीपुर अभियुक्त के दुकान पर पहुँचे तो एक व्यक्ति  दिखाई दिया जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर पकङ लिया गया।  जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लड्डू उर्फ मोहम्मद अल्ताफ पुत्र कमालुद्दीन नि0ग्राम बंदीपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया। जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.10 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। 
 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?