बैक कैशियर को बदमाशो ने मारी गोली,पुलिस बता रही आपसी रंजिश

By: Riyazul
Jan 30, 2020
208

जौनपुर:  जौनपुर-इलाहाबाद हाईवे पर डिहजनियां गांव के पास बैंक से वापस लौट रहे यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया लालाबाजार ब्रांच के कैशियर को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दिया और फरार हो गये सूचना मिलते ही पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले गयी जहां डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी बीएचयू ट्रामा रेफर कर दिया। उधर पुलिस सिकरारा और बक्शा थाने का सीमा विवाद में उलझी हुई थी । दिनदाहडे हुए इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक आफ इण्डिया लालाबाजार ब्रांच के कैशियर अनिल कुमार मौर्या आज शाम करीब साढ़े पांच बजे बैंक बंद होने के बाद बाइक द्वारा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरपुर मोहल्ले मे स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे वे फतेहगंज के पास डिहजनियां गांव के पास पहुंचे थे इसी बीच पीछे से बाइक पर सवार होकर आये बदमाशो ने उनपर धुवांधार फायर झोक दिया। गोली उनके पीठ पर लगने के कारण व जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल कैशियर को जिला अस्पताल ले गयी जहां पर डाक्टरो ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही एसपी देहात संजय राय मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिये है। उधर सीमा विवाद को लेकर सिकरारा और बक्शा पुलिस उलझी हुई थी। वही जिला अस्पताल पहुचे एसपी अशोक सिंह ने बताया कि कोई लुट की घटना नही हुई है बल्कि मामला आपसी रंजीश का लग रहा है।पुलिस अपने स्तर से जाच कर रही है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?