71वे गणतंत्र दिवस पर व्यापार मण्डल कल्याण समिति ने किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By: Riyazul
Jan 27, 2020
383



जौनपुर: नगर के कोतवाली चौराहे पर आज 71 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व्यापार मण्डल कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ कामरेड नेता मो. हनीफ kकिया थे। विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह  सहायक श्रम आयुक्त एवं आर पी चौरसिया सहायक आयुक्त जी एस टी रहे।
इस मौके पर योग गुरू राम आसरे साहू ने योग के गुण भी सिखा कर लोगो को बताए। इस मौके पर कुलदीप सिंह ने प्रदेश व केंद्र सरकार की मजदुरो व व्यापारीयो तथा जी एस टी के विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर लोगो को समझाया।
कामरेड नेता ने आजादी और गणतंत्र व लोकतंत्र पर विस्तृत बयान किया ।इस मौके पर जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रो मे समाज व देश हित मे महत्वपूर्ण कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ व्यापारीयो तथा पत्रकार तथा अधिकारी एवं कर्मचारीयो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से साहबलाल साहू,मनोरंजन गुप्ता,अभय चौरसिया, फिरोज खान,नुरूद्दीन शेख,आशिष जायसवाल,रेयाज अहमद,साबिर अजीम,साहू सौरभ तोतू ,शहनवाज खान,संतोष बब्लू ,अमिरूल्ला राईन ,विशाल चौरसिया, लिटिल सिह ,अजवद कासमी ,रियाजुल हक,सौरभ साहू,सुनिल साहू ,इमरान बंटी ,गुलनवाज आदी व्यापारी तथा गणमान्य लोग मौजुद
रहे ।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष जावेद अजीम ने किया इस मौके पर विशाल एण्ड डान्स पार्टी ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया ।कार्यक्रम के आयोजक अभिशेख बैंकर व संयोजक सद्दाम हुसैन रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?