जौनपुर: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला निलंबित अध्यापक गिरफ्तार

By: Riyazul
Jan 26, 2020
427

जौनपुर: एक शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया तो गांव की महिलाओं ने चप्पल से धुनाई कर दी। आरोप है कि शिक्षक स्कूल आने वाली छोटी बच्चियों से अश्लील हरकत करता था। गुरुवार को इससे गुस्साई महिलाओं ने स्कूल पहुंच कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो हिरासत में भी शिक्षक पर चप्पल बरसती रही। मामला पंवारा थाना क्षेत्र का है।

पंवारा थानांतर्गत प्राथमिक विद्यालय बनकट में शैलेंद्र दुबे सहायक अध्यापक हैं। आज गांव की लगभग 10 महिलाएं तमतमाई हुई स्कूल पहुंच गईं। उनके साथ गांव के तमाम लोग भी थे। स्कूल पहुंचते ही महिलाओं ने सहायक अध्यापक शैलेंद्र दुबे की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। आरोप था कि शैलेंद्र दुबे स्कूल में पढ़ने वाली गांव की छोटी छोटी छात्राओं से अश्लील हरकत करता था। इसी में से किसी छात्रा ने घर जाकर बता दिया तो महिलाएं आग बबूला हो गईं। चप्पल से धुनाई शुरू हुई तो जान बचाने के लिए आरोपी शिक्षक क्लास रूम में घुस गया। औरतों ने वहां भी घुस कर उसकी पिटाई जारी रखी। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

 खबर पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को बचाकर हिरासत में ले लिया। थाने ले जाने के लिए बाइक पर बिठा लिया फिर भी चप्पलों की बरसात यहां भी नहीं रुकी। पुलिस वाले महिलाओं को मना करते रहे लेकिन उनकी चप्पल तड़ातड़ पड़ती रही। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मामला मकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?