अज्ञात वाहन की टक्कर से19 वर्ष युवक की मौत

By: Izhar
Jan 25, 2020
300

मुंबई: वाडाला पुलिस थाने की हद में में २४ जनेवारी करीब ९ से १२  बजे के करीब भक्ती पार्क मोनोरेल स्टेशन के पास वडाला रोड पर अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.एच १५ जी.डी३२४७ से जाते समय अज्ञात मोटर वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार देने से सिद्धेश राजेन्द्र गायकवाड़ उम्र 19 वर्ष रहने वाला न्यू बी.डी.डी.चाल  जी.के परेल रोड  भोईवाड़ा मुंबई की मौके पर मौत हो गई । वडाला पुलिस के अधिकारिओ ने दुर्घटना से मौत की खबर सिद्धेश के परिवार वाले को दिया । मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल फैल गया ।  सिद्धेश के पिता ने वडाला पुलिस  थाने  दुर्घटना की सिकायत पर मामला  क्र. ३२/२० कलम ३०४ (अ) २७९ भा.द.वी सह १३४ (अ)(ब)मोटर वाहन कायदा के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चालक व वाहन की तलाश में जुट गई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?