स्वाट टीम ने पकड़ा 50 हजार का इनामी

By: Khabre Aaj Bhi
May 05, 2018
339

स्वाट टीम ने गुरुवार की रात माल गोदाम रोड पर मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश जुबेर को दबोच लिया। बदमाश पर लूट, अपहरण, जानलेवा हमले और टटलूबाजी के डेढ़ दर्जन मामले थाना बरसाना, मथुरा कोतवाली और मुंबई में दर्ज हैं। वह मुंबई के कारोबारी के मुनीम को बंधक बनाकर साढ़े तेरह लाख की फिरौती भी वसूल चुका है। इनामी पर 25 हजार का मथुरा और 25 हजार का मुंबई पुलिस से इनाम घोषित है। पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसपी सिटी श्रवण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश जुबेर ने किसी को ठगने के लिए माल गोदाम रोड पर बुलाया है। सूचना पर स्वाट टीम ने दबिश दी। पुलिस को देख जुबेर ने एक फायर भी किया, लेकिन स्वाट ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गांव हाथिया थाना बरसाना का यह शातिर वर्ष 2011 में अपराध की दुनिया में आया था और तब से एक भी बार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित के पास से एक तमंचा, दो ¨जदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बाइक, एक सोने की नकली ईंट बरामद हुई है। जुबेर पुलिस की फाइलों में लूट, जानलेवा हमला, टटलूबाजी, फिरौती के लिए कुख्यात बन चुका था। उसने 2015 में महाराष्ट्र के एक बड़े मंत्री के करीबी मुंबई के स्क्रेप कारोबारी के मुनीम को मथुरा में बंधक बनाया था। छोड़ने के ऐवज में 13.50 लाख रुपये की फिरौती ली थी। कारोबारी का मुनीम स्क्रेप देखने मथुरा आया था। कारोबारी ने मुंबई में ही मुकदमा दर्ज कराया। कुख्यात जुबेर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने मथुरा में एक माह तक डेरा डाला था, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?