मछली शहरके बिजली विभाग के अधिकरियों की लापरवाही से ट्रांसफार्मर में लगी आग

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 10, 2020
514

 ट्रांसफार्मर आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख


जौनपुर;  मछली शहर नगर पंचायत के महतवाना मोहल्ले में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में आग लगने से लोगों में मची अफरा-तफरी मौके पर नहीं पहुंचा बिजली विभाग का कोई भी आला अधिकारी मोहल्ला वासियों ने नाले के पानी से बुझाई आग इस घटना को लेकर लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश पाया जाता हैदमकल विभाग को फोन  करते करते लोग थक गए लेकिन दमकल विभाग का नम्बर नहीं लगा   किसी तरह से आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाया । 

आग से रोड पर खड़ी तीन गाड़ियां जलकर हुई राख जिसमें एक जायलो कार UP. 51.M 8798 एक मैजिक UP. 70.AT.6813 एक विक्रम ऑटो रिक्शा UP.62.AT.1915 अजीजुर रहमान पुत्र नसीमुर रहमान, इम्तियाज़ पुत्र रज्जन, जमाल नसीर पुत्र फारूक, यही गाड़ी उन लोगों के रोजी-रोटी का जरिया था। 

बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ यह हादसा हुआ आस्थानीक  रह वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगाया आरोपलगाया की  पंद्रह बीस दिन से ट्रांसफार्मर से तेल रिसव कर  रहा था । जिसकी सूचना बिजली विभाग के एसडीओ व जूनियर अभियंता  को दी गई लेकिन वक्त रहते इन लोगों ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया और थूक लगाकर काम चलाते रहे जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। 

खबरें आज भी  मछली शहर रिपोर्टर अफसर अली ने बिजली विभाग के एसडीओ और जी से बात की बिजली विभाग के सहायक अभियंता  को आग लगने की सूचना दी लेकिन मौके पर कोई बिजली विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचा। ट्रांसफार्मर और गाड़ी जलकर राख हो गई   इस पूरी घटना को लेकर सहायक अभियंता से फोन पर बात किया । और उनसे मिलने की कोशिश की तो आनाकानी कर फोन को काट दिए और कोई भी स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा आग लगने की जानकारी आपने मुझे दिया है। विभाग का कोई भी आदमी मुझे आग लगाने की  जानकारी नहीं दिया है ।  तत्काल मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व मछली शहर कोतवाल पंकज पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?