चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत ,चालक वाहन लेकर फरार

By: Riyazul
Dec 28, 2019
381

जौनपुर : खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकियां गुरैनी बाजार में मौलाना इम्तियाज अहमद उम्र 70 साल अपने मकांन के नजदीक पान की दुकान से पान लेने गये थे। 
आज सुबह लगभग आठ बजे के करीब पान लेकर मेन रोड जैसे ही पार कर रहे थे कि तभी अचानक एक चार पहिया वाहन पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और वाहन ले कर चालक मौके से फरार हो गया।

वाहन के धक्के से वही सड़क पर बुजुर्ग इम्तियाज अहमद गिर गये और मौके पर भीड इकट्ठा हो गई भीड़ द्वारा जब उन्हें जाकर देखा गया तो  उनकी मृत्यु हो गई थीं।
जानकारी के अनुसार बाजार वासियों द्वारा निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने जांच करके देखा तो बताया कि इनकी मृत्यु हो गई है।

जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया है।
प्रशासन खबर लिखे जाने तक उक्त घटना से अनभिज्ञ है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?