जौनपुर:दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल

By: Riyazul
Dec 26, 2019
618


जौनपुर : थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भंडारी चौकी के नजदीक शहाबुद्दीनपुर मुस्तफा काम्प्लेक्स के ठीक सामने लगभग 4 बजे शाम चंदा पुत्री शाह मोहम्मद अपने छत पर कपड़े उतारने गयी कि अचानक दो मंजिला मकान का जर्जर छज्जा गिरने से तीन लोग हादसे के हुए शिकार।

हादसे में शिकार हुए लोगों में चंदा पुत्री शाह मोहम्मद फातिमा पुत्री वली मोहम्मद व सात साल का नवाज पुत्र नसीम बुरी तरह से घायल हो गया आनन-फानन में तीनों घायलों को नजदीकी लोगों व पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया। सभी घायल एक ही परिवार के है।

तीनों घायलों का जिला चिकित्सालय उपचार कराने के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रवाना किया गया है।

सात वर्षीय मासूम नवाज के माता पिता बेहद गरीब व असहाय परिवार होने के नाते भंडारी चौकी प्रभारी राम जनम यादव ने नवाज के पिता को इलाज के लिए अपने तरफ से तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
साथ ही भंडारी चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र के ऐसे कुछ पुराने जर्जर भवनों को जो आने वाले समय में बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकता है ऐसे भवनों को चिंहित कर भवन स्वामियों को चेताया कि अपने जर्जर भवनों को तत्काल उस जर्जर हिस्से को ठीक कराएं जो कभी भी बड़ी घटनाओं को आमंत्रण दे सकते हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?