ताजा खबर: अब कब्र में नही रहे मुर्दे सुरक्षित शहर के लोगो ने जताई चिंता

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 25, 2019
1094

मछली शहर के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी घटना जिसे देख कर  रोंगटे हुये खड़े 


रिपोर्ट: अफसर अली

उत्तर प्रदेश : जौनपुर के मछली शहर नगर पंचायत काजी का पूरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई ऐसी घटना ना कभी सुनी और ना कभी देखी किसी अज्ञात लोगो ने  कब्रिस्तान से कब्र खोद के मुर्दा निकाल कर उसे कपड़े में लपेट कर ले जाने की कोशिश नाकाम हो गई  24 तारीख को ही दफन गया शव को कब्र से लगभग 60 फुट की दूरी पर फेक कर हुये फरार

इन मानव तस्करो ने इतनी से सफाई से कब्र खोद कर शव निकाला लिया गया कि देखने वाला यह भी नहीं बता सकता की कब्र खोदी गई है । मुर्दा चोर बदमाशों ने कब्र को बड़ी सफाई से खोदकर उसमें से मुर्दा निकाल कर ले जाने की कोशिश की लेकिन किसी कारण वस शव को ले जाने में नाकाम रहे। कब्रस्तान के पास एक खेत में उसे फेंक कर फरार हो गये।  जैसे ही इस घटना की सूचना नगर वाशियो में लगी तो पूरी जिले में खबर आग फैली की तरह फैल गई ।मामले को देखने के लिये जन सैलाब उमड़ पड़ा।


क्या है पूरा मामला मोहम्मद इरफान अब्बासी पुत्र लाल मोहम्मद जो कि काजीका पूरा कोतवाली मछली शहर जनपद जौनपुर का मूल निवासी है।  कुछ दिन पहले उनके पिता लाल मोहम्मद अब्बासी की तबीयत खराब होने की वजह से इलाहाबाद के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था । जिसकी 24 दिसंबर 2019 को उनकी मृत हो गई । जिसे उसी की शाम 4:30 बजे अपनी पुश्तैनी कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दफन कर दिया।


 दूसरे ही दिन में 2:00 बजे किसी बच्चे ने पूरे मामले की सूचना मृतक के घर को वालों देने के बाद घर पहले मौके पर पहुंचे शव को कब्र के बाहर देखा कर घर वाले के होश उड़ गया । उनकी पिता की लाश कपड़े में बांधकर एक खेत में पड़ी मिली 


 इस घटना की सूचना उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारीयों को दिया सूचना मिलते ही मैं पुलिस फोर्स के साथ कस्बा इंचार्ज शिवराज सिंह यादव मौके पर पहुंच गये।  लेकिन परिजनों ने कहा जब तक उस जिलाधिकारी मछली शहर नहीं आ जाते  तब तक हम लोग लाश को हाथ लगाने नहीं देगे।


 मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी मछली शहर अमिताभ यादव परिजनों को समझा बुझा कर  कब्र को खोद कर शव को दुबारा दफनया गया। जिसके बाद घर वाले गुस्सा शांत हुआ। 

खबरें आज भी के मछलीशहर के पत्रकार अफसरअली ने उप जिला अधिकारी मछली शहर अमिताभ यादव बात किया तो उन्होंने बताया की पूरे शहर में पहला मामला संज्ञान में आया है। 

 हम आश्वासन दिलाते हैं इस अमान्यवी घटना की हम निंदा करते हैं इस घटना में अज्ञात के खिलाफ हमे शिकायत पत्र मिला है। जिसे हम संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । और आगे ऐसी घटना ना हो इसकी हम प्रार्थना करते हैं। उनके परिवार वाले को जो भी सहयोग होगा किया जाएगा।  इस घटना में जिस किसी ने भी अंजाम दिया है उसे बख्शा नहीं जाएगा ।यह अपने शहर  इस तरह का पहला मामला है।  इससे संज्ञान में लेते हुए पुलिस को भी आदेशित किया कि रात में कब्रिस्तानो की गश्त बढ़ा दी जाये। लोगो में पूरा मामला चर्चा का विषय बना गया । 

इस पूरे मामले को लेकरअलग अलग कयास लगा रहे है कि यह काम मानव अंग तस्कार, तंत्र मंत्र करने वाले ,मेडिकल रिसर्च वाले को लाशों का इस्तेमाल में या कुछ दवा कंपनियां ऐसा काम करवा रही हैं।  ऐसी घटना पहले कभी भी नही हुई है। 

 अगर इससे पहले और  कब्र को खोदकर शव निकलने भी गया होगा तो जिसकी  किसी को इसकी भनक नहीं लगी होगी ।  इस घटना से ऐसा लगता है कि यह काम कोई बड़ा गिरोह कर रहा है । जिसे पकड़ा जाना बहुत ही जरूरी है।  अब पूरे जिले में शव की सुरक्षा को लेकर परिजनो में चिंताये  बढ़ गई हैं कब्रस्तान में दफन किये मुर्दे भी नही राज्य में रहे अब सुरक्षित तो इनकी सुरक्षा कैसे करे।  


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?