गैंगरेप का खुलासा, दो गिरफ्तार

By: Izhar
May 04, 2018
329

बांसी, सिद्धार्थनगर दिनांक 03-05-2018 को पीड़ित मरवाटिया बाजार से अपने घर आराजी बिछिया जा रही थी कि कोडरा बाग के पास अभियुक्त समशेर पुत्र अबरार व चिंतामणि उर्फ बड़का पुत्र रामसूरत गड़ेरिया निवासी हरैया थाना खेसरहा ने झांसा देकर पीड़ित के साथ दुष्कर्म किया पीड़ित के पति के तहरीर पर थाना खेसरहा पर मु0अ0स0 53/18 धारा 376घ व 3(2)V sc/st act पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए । क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुल्जिम समशेर पुत्र अबरार व चिंतामणि उर्फ बड़का पुत्र रामसूरत गड़ेरिया निवासी हरैया थाना खेसरहा को 24 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर सेमरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़ित को म0का के सुपुर्द कर मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?