महिला वकील ने सरेआम कलेक्ट्रेट परिसर में पुरूष वकील को पीटा

By: Riyazul
Dec 24, 2019
348

जौनपुर: महिला वकील ने सरेआम कलेक्ट्रेट परिसर में पुरूष वकील को पीटा

जौनपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में मुवक्किल को लेकर दो अधिवक्ता आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान महिला अधिवक्ता ने पुरुष अधिवक्ता को सरेआम जमकर पीटा। शोर मचा तो कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि शांति भंग की जमानत कराने आने वाले मुवक्किलों पर अधिकार जमाने के लिए विवाद शुरू हुआ था।इसके बाद पुरुष अधिवक्ता ने महिला साथी को कुछ बोल दिया। इस पर महिला अधिवक्ता ने आव देखा न ताव और वो उक्त वकील पर टूट पड़ी।

एक के बाद एक लात घूंसे चलने लगे। पुरुष अधिवक्ता बचने के लिए इधर उधर भागते रहे लेकिन जगह नहीं मिली। मारपीट का  वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।वहीं इस संबंध में उक्त महिला अधिवक्ता का कहना है कि यहां पुरूष अधिवक्ता बहुसंख्या मे है और अकेली महिला है इसलिये उसे हमेशा टारगेट किया जाता है और काम करने से रोका जाता है । उन्होंने कहा कि संख्या में ज्यादा होने के कारण यह लोग उसको सफल होने देेना नहीं चाहते हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?