To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
पुलिस कर्मियों को भी ओवरलोडिग रोकने का दीया निर्देश
By: संदीप शर्मा
सेवराई: यूपी बिहार के सीमा पर प्रवेश करने वाले बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को लेकर डीएम ओमप्रकाश आर्य और एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है। इस क्रम में उन्होंने बिते शाम बिहार बॉर्डर से सटे गहमर थाना क्षेत्र के बारा और देवल पुल पहुंच कर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की जांच की। खनन विभाग और पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को बगैर जांच किये कत्तई छोड़ा नहीं जाय। चेताया कि अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो कड़ी कराई की जायेगी।
डीएम ओमप्रकाश आर्य और पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी पहले गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुल पर पहुंचे वहां ट्रकों की स्थिति देख ओवर लोड बालू के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश मातहतों को दिया। इसके बाद देवल पुल पहुंच कर स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी ओवरलोडिग रोकने का निर्देश दिया। वहीं देवल गांव के किसानों ने डीएम से धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की। इस पर डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया तथा किसानों से खेतों में पराली न जलाने को लेकर जागरूक किया।
इसके बाद अधिकारी द्वय दिलदारनगर थाना पहुंच कर महिला संबंधित अपराधों के बारे में थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला से जानकारी ली। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर को देखा। पुलिस अधीक्षक अरविद चतुर्वेदी ने थाना प्रभारी को महिलाओं संबंधित अपराध को गंभरिता से लेना का निर्देश दिया। साथ ही थाना में प्रकाश, सफाई और रख-रखाव का भी जायजा लिया। अचानक डीएम और एसपी के थाना में पहुंचने से पुलिस कर्मियों में खलबली मची रही। निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारी जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभाष कुमार, उपजिलाधिकारी जमानियां सत्यप्रिय सिंह और उपजिलाधिकारी सेवराई और गहमर थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा थे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers