To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई सिगरेट पीने के चक्कर में हुए दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में 19 साल के एक युवक की मौत हो गई। घटना पवई पुलिस की है। बताया जा रहा है कि झगड़ा होने के दौरान युवक अपने भाई को बचाने के लिए मौके पर गया हुआ था, जहां दूसरे पक्ष के दो आरोपी युवकों ने उसपर हमला कर दिया। मामले की जांच पवई पुलिस कर रही है। आरोपी और मृतक, जान-पहचान वाले हैं। पवई पुलिस के अनुसार, अरबाज मेहबूब शेख (19) के भाई शाहबाज शेख का आरोपी पीर मोहम्मद शेख (20) और शुभम अखिलेश सिंह (20) के साथ 30 अप्रैल को करीब 11.30 बजे मिलिंद नगर के पीछे स्थित एमएम मैदान से सटी चहारदीवारी के पास सिगरेट पीने को लेकर मारपीट हो गई। उस दौरान भाई को बचाने एवं झगड़ा छुड़ाने के लिए अरबाज शेख वहां आया। आरोप है कि अरबाज के साथ उन लोगों ने मारपीट की और किसी ने पत्थर से उस पर हमला कर उसको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने अरबाज को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 323 और 34 दर्ज कर लिया है। घटना की जांच पवई के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक अनिल पोफले के मार्गदर्शन पीआई अनघा सातवसे और सपोनि नडविनकेरी मामले की जांच कर रहे हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers