जिला पंचायत सदस्य के भाई ने दी ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2018
355

सेवराई ब्यूरो :-      गहमर थाना क्षेत्र के कारोबारी रोइनी के ग्राम प्रधान को जिला पंचायत सदस्य के भाई ने फोन पर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। साथ ही धमकाया की अगर मुकदमा वापस नही लिया तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा। पीड़ित द्वारा घटना कि तहरीर गहमर थाने में दी गयी है बताते चलें कि विगत 25.4 .2018 को जिला पंचायत सदस्य एवं उनके समर्थकों द्वारा करोबिर रोइनी के ग्राम प्रधान को गाली गलौज किए जाने और जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया था पीड़ित ग्राम प्रधान ने इसकी लिखित तहरीर गहमर थाना में दी थी। इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए जिला पंचायत सदस्य के भाई के द्वारा धमकी और जान से मार देने की बात को लेकर पीड़ित ग्राम प्रधान ने एक बार फिर से कानून का सहारा लिया और गहमर थाने में फिर से तहरीर देकर अपनी जान की सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाई । तहरीर के मुताबिक करोबिर के ग्राम प्रधान कामरान खान ने भदौरा चतुर्थ के जिला पंचायत सदस्य , जमाले जन्नत खान एवं गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली गलौज करने एवं मोबाइल फोन पर गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी पर पीड़ित ग्राम प्रधान ने गहमर थाना से गुहार लगाई थी अब सवाल यह उठता है कि पीड़ित ग्राम प्रधान को प्रशासन के द्वारा कितना न्याय मिलती है और जिला पंचायत सदस्य के भाई पर प्रशासन क्या कारवाई करती है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि घटना की तहरीर मिल चुकी है इस मामले की जांच कर दोषीयो पर उचित कार्रवाई की जाएगी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?