To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुम्बई : एक फिल्म को सक्सेस बनाने के लिए जरूरी होता है उसका लोकप्रिय संगीत जिसका ताज़ातरीन उदाहरण है फिल्म 'हाउसफुल 4' को बेशुमार, धुंआधार ओपनिंग मिली तो उसके संगीत के कारण। हाउसफुल-4 बॉलीवुड में राजकपूर के बाद सेन परिवार ही हैं जिनकी चौथी पीढ़ी अपने फ़न का दम बरकरार रखे हुए हैं। जमाल सेन जी,शम्बू सेन जी, रूप सेन जी, तानसेन जी,दिलीप सेन,समीर सेन जी के बाद चौथी पीढ़ी के सोहैल सेन संगीत जगत के उभरते हुए सितारे हैं। सोहेल सेन एक भारतीय फिल्म संगीतकार और गायक हैं जो बॉलीवुड के नामी संगीतकारों मे से एक है । हाल ही में प्रदर्शित साजिद नडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 4 ' में संगीत देकर वो फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। उनका कम्पोज अक्षय पर फिल्माए गाने 'बाला' ने म्यूजिक चार्टस पर टॉप आकर म्यूजिक इन्डस्ट्री में धमाल मचा दिया है। फिल्म के अन्य सांग ' एक चुम्मा ' ,'छम्मो' सहित सारे गाने आज बच्चे बच्चे की ज़ुबान पर है।उन्हें मेरे भाई की दुल्हन, सलमान कैटरिना अभिनीत एक था टाइगर,रणवीर सिंह अभिनीत गुंडे , अक्षय कुमार व रितेश अभिनीत हाउसफुल 3 के लोकप्रिय साउंडट्रैक की रचना करने के लिए भी जाना जाता है। आज सोहेल खान धीरे धीरे लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। फिल्म गुंडे में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह पर फिल्माया गाना तुने मारी एन्ट्री व सलमान कैटरिना पर फिल्माया ' सैयारा ' गाना आज भी म्यूजिक चैनल्स पर बजता सुनाई देता है। सेन ने छह साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने एक बच्चे के रूप में तबला बजाना सीखा, और फिर पियानो और ताल और ताल वाद्य सहित विभिन्न संगीत वाद्ययंत्र सीखे। उन्होंने अपने दादा श्री शंभू सेन से शास्त्रीय संगीत सीखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेरह साल की छोटी उम्र में एक संगीत निर्देशक के रूप में की, जब उन्होंने रोशनी नामक एक टेलीफिल्म के लिए संगीत तैयार किया और जिसके लिए प्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने पार्श्वगायन किया। हाउसफुल 4 फिल्म व उसके संगीत की सफलता के बाद हमें सोहेल सेन से रुबरू होने का मौका मिला जिसे संपादित अंश निम्न है।
हाउसफुल एक हिट फ्रेंचाइजी है। क्या किसी हिट फ्रेंचाइजी के लिए संगीत देते वक्त रेस्पोन्सिबिलिटी ज्यादा बढ जाती है?
देखिए फिल्म का हिट या फ्लॉप होना अॉडियन्स के हाथ में होता है। क्योंकि जब फिल्म बनती है तो किसी को पता नहीं होता कि फिल्म हिट है या फ्लॉप है। औपर जब हम गाना बनाते हैं तो ये नहीं देखता कि गाना हिट है या फ्लॉप है। जनता ही हिट या फ्लॉप तय करती है। और जो गाने की बात है तो हम बस ये कोशिश करते हैं कि फिल्म के हिसाब से गाने अच्छे हो जाएं ,अतः फिल्म से जुड़े लोगों को अगर गाना पसन्द आता है तो ही वह आगे जाकर अॉडियन्स को पसन्द आता है। ये जो हमारा काम है वह एक क्रिएटिव काम है। और अगर आप प्रेसराइज होकर काम करते हो तो काम अच्छा नहीं होता। तो रेस्पोन्सिबिलिटी यही रहती है कि सुनने वाले को काम उतना ही पसन्द आए जितना हमें करने मे आया।
हाउसफुल 4 जैसी बड़ी फिल्म आपको कैसे मिली? क्या साजिद आपके दोस्त हैं या फिर प्रोफेशनल बेसिस पर आपको ये फिल्म मिली?
क्योंकि हाउसफुल 3 का म्यूजिक मैने किया था। गाना 'टांग उठाके ' मैने कम्पोज किया था। और जब हाउसफुल 4 की बारी आई तो मुझे याद किया गया। तो मेरे पास एक गाना था ' एक चुम्मा तो बनता है ' ,तो ये गाना फिल्म के निर्माता साजिद नडियाडवाला ने सुना और उनको इतनापसंद आया कि मुझे फिल्म में काम करने का मौका मिला।
आपके पिता ने अक्षय सर को अफलातून बनाया और आपने उनको बाला। कुल मिलाकर हम ये पूछना चाहते हैं बाला सांग कम्पोज करने का अनुभव कैसा रहा व कैसा लग रहा है जब ये गाना बच्चे बच्चे की ज़ुबान पर हैं?
मैने बताया अक्षय सर को कि मेरे पापा ने अफलातून में संगीत दिया है तो वो बहुत खुश हुए। और हाउसफुल के संगीत से भी वो बहुत खुश थे वो और उन्होने मुझे हाउसफुल फिल्म के लिए बधाईयों भी दी तो अच्छा लगता है जब कोई बड़ा स्टार आपके काम की तारीफ करता है। और बाला गाने की सक्सेस से काफी अच्छा लग रहा है, एक आर्टिस्ट के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि उसका कम्पोजर गाना हर जगह बजे ,जब हम गाना बना रहे थे तो ये नहीं पता था कि गाना इतना पॉपुलर हो जाएगा। इसका सारा श्रेय अक्षय कुमार सर व साजिद नडियाडवाला को जाता है। ये आइडिया उनका था कि एक ऐसा गाना चाहिए बाला। ये एक इंग्लिश गाना था जिसके आॅफिशियल राइट्स खरीदकर इसे पूरा नये से बनाया गया क्योंकि जब तक हम अॉडियन्स को नया मसाला ना दिया जाए तो वो एन्जोय नहीं कर पाते।
इस फिल्म के म्यूजिक को कम्पोज करना कितना मुश्किल रहा आपके लिए?
मुश्किल तो नहीं रहा मगर मुझे मजा बहुत आया गानों को कम्पोज करके क्योंकि ये इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी है, इतना पागलपन है फिल्म में कि आपको म्यूजिक बनाते वक्त भी मजा आता है। क्योंकि अगर पिछले छह महीने से देखा जाए तो हर कोई रोमांटिक गाना ही बना रहा था ,पार्टी सांग तो आ ही नहीं रहे थे ,तो इन गानों को बनाने में बहुत मजा आया।
आप और फिल्म के गीतकार साथ में बैढकर लिरीक्स बनाते थे या लिरीक्स पहले आए व गाने बाद में बने?
वो गाने गाने पर डिपेंड होता है। जैसे बाला गाने की बात करें तो गाने धून बनाने के बाद लिखे गए थे। और अगर एक चुम्मा गाने की बात करें तो समीर अन्जान जी ने पहले इसका मुखड़ा लिखा फिर मैने कम्पोज किया और छम्मो गाने में भी ऐसा ही हुआ था।
आपने हाउसफुल 3 में एक गाने को कम्पोज किया जो सुपरहिट रहा? क्या यही वजह थी कि आपकी व निर्माता साजिश सर की ट्युनिंग अच्छी बैठी?
हां बिल्कुल बहुत अच्छी बैठी। तभी मुझे हाउसफुल 4 मूवी में गाने कम्पोज करने का मौका मिला। हालांकि आप मशहूर संगीतकार समीर सेन के बेटे हो, इसलिए आपको संघर्ष कम करना पड़ा होगा जैसा कि नेपोटिज्म में होता ही है। या फिर आपको भी अन्य कम्पोजर की तरह इन्डस्ट्री में स्टेबलिश होने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा ? क्या इन्डस्ट्री में टैलेंट के साथ साथ एक फैक्टरी का होना भी जरूरी है?
आप चाहे किसी संगीतकार के बेटे हो चाहे किसी हीरो के बेटे हो ,आपको संघर्ष करना ही पड़ता है। क्योंकि आपको एक बार चांस मिल जाएगा मगर जब तक आप अपने आप को प्रूफ नहीं करेंगे तो आपको फिर बहुत मुश्किल हो जाएगी। इसलिए आपको हर बार प्रूव करना पडे़गा कि आपको काम आता है। और मै अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ कि मै सेन परिवार की चौथी पीढी से हूँ और संगीत मुझे विरासत में मिला है।
आजकल पुराने गाना को रिक्रिएट कर या रीमिक्स कर पेश किया जाता है? अगर आपको ऐसा करने को कहा जाए तो क्या करेंगे आप?
ये सब गाने पर डिपेंड करता है, जैसे कई गाने होते है जो अमर हो जाते हैं। अगर आप उन गानों को छेडेंगे तो यह सही बात नहीं होगी तो कोशिस मेरी यही रहती है कि रिक्रिएट ना करूं तो बेहतर है। और अगर आप किसी गाने को रिक्रिएट करें तो उस गाने में कुछ अंश आपका भी होना चाहिए ताकि ये लगे कि ये गाना सोहेल सेन का है या किसी का भी है। जैसे मुगले आजम आप दुबारा बना नहीं सकते, वही बात गानों पर लागू होती है कि उनको ना छेड़ जाए तो बेहतर है।
और मेरी कोशिश यही रहती है कि मै गाने को रिक्रिएट ना करूं तो बेहतर है। जैसे कि हमारी जनता है उसे नई चीज दी जाए कि आज से दस पंद्रह साल बाद वो गाना सुने लोग तो ये नहीं कहना चाहिए कि ये गाना लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी का है। लोग अगर ये कहें कि ये सोहेल सेन जी का गाना है तो उसका मजा अलग है।
आपकी हर फिल्म का संगीत सुपरहिट रहता है फिर भी आप कम फिल्में करते हो?
मेरे दादा शंभु सेन जी कि सीख है कि काम करो तो अच्छा करो। अगर मै दस फिल्में करूं व उनके अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहा तो ये सही नहीं रहेगा इसलिए मेरी कोशिस यही रहती है कि एक फिल्म ही करूं मगर उसका म्यूजिक अच्छा होना चाहिए। कम काम इसलिए करता हूँ ताकि मै अच्छे लोगों के साथ जुड़ सकुं व मुझे अच्छा प्लेटफार्म मिले।
आपको यश राज फिल्मस जैसे बैनर के साथ काम करने का मौका कैसे मिला?
हां मै आशुतोष गोवारीकर जी के लिए गाना कर रहा था और मैने फिल्म के सारे गाने मुम्बई के यमराज स्टूडियो में जाकर रिकोर्ड किए थे ,वहाँ पर मेरे पिता की मुलाकात आदित्य चोपड़ा जी से हुई। मेरे डैड समीर सेन जी ने आदित्य जी को कहा कि एक बार मेरे बेटे का संगीत सुनिए और जब मैने उनको जब अपना संगीत सुनाया तो मुझे मेरे ब्रदर की दुल्हन फिल्म करने का मौका मिला। आज के वक्त में कम्पीटीशन बहुत बढ गया है। नये नये संगीतकार, गायक, लिरीक्स लिखने वाले आ रहे हैं मुम्बई। आजकल तो रियलिटी शो विनर भी कामयाब नहीं हो पाते ,नाम नहीं कमा पाते। आपके पास अगर ऐसे संगीतकार या सिंगर आए जो संघर्ष कर रहे हैं तो आप क्या करते हैं?
मै कोशिश करता हूँ कि मै मिलू उनसे। और उनको सुनता भी हूँ क्योकि कब उनके पास कोई अच्छी चीज मिल जाए इसका कोई भरोसा नहीं है इसलिए मै कोशिश करता हूँ कि सबसे मिलूं। मगर आजकल तादाद इतनी ज्यादा बढ गई है कि सबसे मिलना मुश्किल हो जाता है। गाने कई तरह के होते हैं जैसे आइटम सांग, रोमांटिक सांग्स सभी तरह के गानों मे आपको महारत हासिल है। मगर फिर भी किस टाइप के गानों को बनाने में आपको मजा आता है। मुझे सब तरह के गाने करने में मजा आता है। अगर आप मेरा गाना सुनेंगे 'कैसा ये इश्क है' मेरे ब्रदर की दुल्हन से या मेरा गाना एक था टाइगर सें ' सैयारा 'और जब आप गुण्डे से सुनेंगे 'तुने मारी एन्ट्री ' और हाउसफुल 4 का संगीत हो, मैने हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश की है।
बहुत से संगीतकार गायकी व कम्पोजर के रूप में में सफलता हासिल करने के बाद अभिनय में हाथ जमाते हैं। आप भी काफी हैंडसम है। आपके लूक्स को ट्यूब पर काफी पसन्द भी किया गया है। क्या आप भी आगे अभिनेता या रॉक स्टार बनने की तमन्ना रखते हैं?
मेरा हालांकि ऐसा कोई मूड नहीं है पर ये है कि काम अच्छा करते चलो। हर चीज जुड़ जाती है आपसे फिर। अगर भगवान का आशीर्वाद रहा तो या कभी मौका मिला तो करेंगे वो भी।
कई संगीतकार अन्य कम्पोजर के अंडर गाना गाते हैं जैसे विशाल ददलानी, ए आर रहमान, शंकर महादेवन आदि। आप किस कम्पोजर के लिए गाना पसन्द करेंगे या कोई कम्पोजर है जिनके लिए गाना गाना आपके सपने पूरा होने जैसा है।
एक सोहेल सेन कम्पोजर है मै उनके लिए गाना पसन्द करता हूँ। विशाल ददलानी एक अच्छे कलाकार हैं मगर मुझे लगता है कि मै अपने गाने ज्यादा अच्छे से गा सकता हूँ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers