मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2019
349

By: संदीप शर्मा

सेवराई: चतुर्थ युवा सैनिक मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन तहसील क्षेत्र के शायर गांव में रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने 5 किमी दौड़ के लिए प्रतिभाग किये कुल 64 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक किमी लड़की दौड़ में 41 प्रतिभागियों में बक्सर गांव निवासी प्रतिज्ञा कुमारी प्रथम, चांदनी कुमारी द्वितीय, संगीता खरवार करहिया तृतीय स्थान पर रही। एक किमी युवा दौड़ में कुल 105 प्रतिभागी भाग लिए जिसमे अजय चौधरी प्रथम, अरुण चौधरी द्वितीय, हिमांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पच्चास वर्ष से ऊपर उम्र के एक किमी दौड़ में अटल बिहारी राय प्रथम, वीरेंद्र यादव द्वितीय, दिलीप राजभर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार ईश्वर देव चौधरी व लल्लन को दिया गया। पांच किमी दौड़ में मनीष यादव चोलापुर वाराणसी प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय, अमन राजभर खडवल तृतीय स्थान के साथ प्रथम दस विजेताओं को आयोजक समिति द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता सूबेदार मोतीलाल चौधरी एवं संचालन कृपा शंकर यादव और राजेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में रेफरी उपेंद्र यादव, शमशेर आलम, सद्दाम अंसारी, कृष्णा चौधरी एवं निर्णायक मण्डली में ग्राम प्रधान रमाशंकर यादव, जवाहर लाल पाल आदि रहे।

इस मौके पर रामप्रसाद यादव, ओमप्रकाश चौधरी, कैलाश यादव, सदरुद्दीन, डॉ अशोक यादव, सिध्दनाथ चौधरी, नरेंद्र सिंह आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजक राजकुमार चौधरी ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?