व्यापार मण्डल कल्याण समिति ने 15 नवंबर के बंद को किया समर्थन

By: Riyazul
Nov 08, 2019
353

जौनपुर की व्यापार मण्डल कल्याण समिति ने जौनपुर मे सर्राफा व्यवसाई से हुई लुट के विरोध मे बुलाए गए बंद व धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है।
जौनपुर के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने 9 नवंबर को धरना प्रदर्शन कर आगामी 15 नवंबर को सर्राफा व्यवसायी के लुटेरों को न पकड़ पाने तथा व्यवसायीयो को समुचित सुरक्षा न कराने तथा शहर तथा जिले के विभिन्न व्यवसायियो के साथ बदमाशो द्वारा की गई लुट पाट तथा अन्य घटनाओ का खुलासा न होने से क्षुब्ध होकर आगामी 15 नवंबर को जौनपुर बंद का आह्वान किया है। उसको आज जौनपुर व्यापार मण्डल कल्याण समिति के अध्यक्ष व्यापारी नेता जावेद अज़ीम ने व्यापारियो तथा अपने पदाधिकारीयो संग बैठक कर समर्थन किया है।
इस मौके पर मण्डल के उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन , रेयाज अहमद ,सौरभ साहू,अमिरूल्लाह राइन,विशाल चौरसिया,फिरोज खान,रियाजुल हक़ आदी व्यापारी मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?