ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत का धन गबन का लगाया आरोप

By: Riyazul
Nov 05, 2019
346

जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत

जौनपुर: सुजानगंज क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के ऊपर कई प्रकार के पैसा गबन संबंधित आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी जौनपुर तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई  है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहर मऊ ग्राम सभा के प्रधान द्वारा विकास कार्य न किए जाने के संदर्भ में शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विकास कार्य हेतु आए कई प्रकार के मदो से पैसा निकाला जा चुका है जिसमें पूर्व प्रधान द्वारा किया गया कार्य भी नया कार्य दिखाकर उसका भी पैसा निकाल लिया गया। जिलाधिकारी जौनपुर  एवं  मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाले रामनरेश पटेल पुत्र स्व० बाबूलाल पटेल निवासी नाहर मऊ का है उन्होंने आरोप लगाया है उक्त ग्राम सभा की औरतें तथा बच्चों से लेकर बड़े लोग शौच करने हेतु बाहर रोड पर अथवा खेतों में ही जा रहे हैं। अभी तक पटेल बस्ती अथवा सरोज बस्ती में शौचालय निर्माण के साथ किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो सका है उक्त ग्राम निवासी चमेला देवी पति राम कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा कॉलोनी देने के नाम पर 5500 रुपया  ले लिया गया तथा राशन कार्ड बनवाने के लिए  500 रुपया अलग से लिया गया ग्राम प्रधान को पूछने पर उन्होंने बताया कि ये उच्चाधिकारियों को खर्चा देना पड़ता है

इसी क्रम में राजेंद्र सरोज ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे बैंक खाते में 6000 रुपया शौचालय बनाने हेतु आया था उसमे से हजार रुपया ग्राम प्रधान द्वारा वापस ले लिया गया पूछने पर बताया गया की बड़े अधिकारियों को खर्चा देना पड़ता है इसी प्रकार कई ग्राम वासियों की शिकायतें हैं जिनमें राजेंद्र सरोज पुत्र अर्जुन सरोज, शालिग्राम पुत्र अर्जुन सरोज, राजकुमार पटेल पुत्र पूर्णमासी पटेल, राजदुलारी पति जीतलाल, चमेला देवी पति राजकुमार आदि लोगों ने बताया कि हर किसी से कॉलोनी के नाम पर अथवा शौचालय के नाम पर तथा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा धन उगाही किया गया है जल्द ही हमारे लोगों के साथ उच्च अधिकारियों द्वारा न्याय नहीं किया गया तो हम लोग जिला स्तर पर जाकर भूख हड़ताल करेंगे जिससे हम गरीबों के साथ न्याय हो सके। खंड विकास अधिकारी ने बताया की जांच करवाई जाएगी दोषी लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?