मीम के जिला अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओ को दी अमन व सुकून से रहने का पैगाम

By: Riyazul
Nov 04, 2019
395



जौनपुर:  जनपद में अम्न क़ायम करना सभी कार्यकर्ताओं का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए।समस्त कार्यकर्ता गावँ-गावँ जाकर जनता को जागरूक करें कि बाबरी मस्जिद मामले में सोशल मीडिया के भ्रामक सामिग्री से सतर्क रहें और उसे वायरल न करें।अगर कोई अराजक तत्व समाज में ज़हर घोलने का कार्य करता है तो पार्टी कार्यकर्ता उन्हें चिन्हित कर जिला कार्यालय पर अवगत कराएं या जिला प्रशासन को सूचित करें।पार्टी चीफ व हैदराबाद सांसद  असदुद्दीन ओवैसी का स्पष्ट निर्देश है कि उच्च्तम न्यायालय का फैसला सर्वपरी है।ये बातें ए.आई.एम.आई.एम की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष श्री इमरान बन्टी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधी पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में पूर्ण रूप से नाकाम है।डीएम व एसपी कार्यालय के नज़दीक से सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान से करोड़ो की लूट ये दर्शाती है कि अपराधियों पर ज़ीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार लूट,हत्या,बलात्कार जैसे जघन्य अपराध रोकने में ज़ीरो है।उन्होंने कहा कि लूट की घटना से व्यापारियों में भय व गुस्सा है अगर जल्द ही लूट का पर्दाफाश नहीं हुआ तो जनता में जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन से विश्वास उठेगा।उन्होंने कहा कि पार्टी जनपद की सभी सीटों पर जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को उतरेगी।

 जिला महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट व शफीउद्दीन सिद्दीकी ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि पार्टी का ग्राफ जनपद में तेजी से बढ़ रहा है आगामी विधानसभा चुनाव  मुख्य विकल्प बन कर उभरेगी। जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने की  आवश्यकता है।जल्द ही सभा,नुक्कड़ सभा के द्वारा जागरूकता अभियान चला कर जनता को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।बैठक का संचालन जिला संयुक्त सचिव इंजीनियर ज़ुबैर अहमद खान ने किया
बैठक को  जिला सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद,व्यापारी नेता जावेद अज़ीम,सदर विधानसभा अध्यक्ष आशाद खान,जिला सचिव मंज़ूर अहमद ने बैठक को संबोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से सदर विधानसभा युवाध्यक्ष आसिफ शेख,फ़िरोज़ खान,नुमैर अहमद,शाहिद अंसारी,कामरान अहमद,शाकिर अंसारी,गुलशाद खान,शफीक अहमद,अकरम,रहबर,गुड्डू खान,तल्हा खान,अब्दुल्लाह उर्फ मिस्टर,तारिक,सल्ली,अज़ीम उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?