महंगाई बेतहाशा बढ़ रहा रसोई गैस का दाम घरेलू एलपीजी 76.5 रुपये और कमर्शियल एलपीजी 119 रुपए हुआ महंगा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2019
832

 रिपोर्ट अफसर अली

नई दिल्ली:  सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) ने घरेलू गैस सिलेंडर LPG के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है एक नवंबर HPCL, BPCL और IOC की ओर से जारी किए गए नए रेट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलो के दाम 76.5 रुपये बढ़ा दिए गए हैं यह लगातार तीसरा महीना है जब एलपीजी (LPG) के दामों में बढ़ोतरी हुई है इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर दी कीमतों के अनुसार, इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 76.5 रुपए का इजाफा किया गया है

महंगाई की मार झेल रहे आम उपभोक्ता आपको बता दें कि तीन महीनों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 105 रुपए का इजाफा हुआ है वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 193 रुपए बढ़े हैं सरकार हर 3 महीने में भाव की समीक्षा करती है तीन माह पहले अगस्त में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 574.50​ रुपए का मिल रहा था जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1004​ रुपए का मिल रहा था

LPG रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें- दिल्ली में 14.2 किलो के गैर सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 681.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. अक्टूबर में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 605 रुपए थी.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलो के दामों में भी 119 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है राजधानी दिल्ली में दुकानदारों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1204 रुपए का पड़ेगा. जो अक्टूबर में 1085 रुपए का मिल रहा था


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?