मनपा ठिकेदार द्वारा गटर से निकले कचरे से जनता परेसान

By: rajaram
Apr 29, 2018
569

मुम्बई ।बैगनवाडी रोड नं 13 प्लॉट नं 41. शांती नगर शिव मंदिर बैगनवाडी गोवंडी.रोड पर गटर से निकाला गया कचरा के दिनों से होने कारण अस्थानिक लोगो काफी परेशानी होरही है गटर से निकले कचरे पूरे रोड पर फैला होने के कारण रोड पर चलना मुश्किल होगया है । इस अभी समस्या को अस्थानिक नगरसेवक इस समस्या का नजर अंदाज किया जा रहा है ।इसी रोड पर दिनांक.28/4/18 .को मदरसा जामया आरविया कंजुल उलम का जलसा का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है .उसके बाद भी रोड कचरा वैसी ही फैला हुआ था । आज रविवार का दिन होने के कारण और महानगरपालिका कार्यालय का छुट्टी का दिन भी है ।जिसके कारण मदरसा के कार्यक्रम मै कोईभी तकलीफ नही हो इस विषय परमा.श्री. सुरेश बुलेट पाटील साहेब माजी नगरसेवकके प्रयत्न से रोड नं 13 का पुरा कचरा साफ सफाई कर कचरा उठाया गयायह शुभ कार्या के लियेसभी रहेवाशीऔं का धन्यवादशेख मो जिलानी इजहारनव युवा प्रतिष्ठान गोवंडी विभाग संघटना के अध्यक्ष को दिया गया


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?