आईएएस बना हलवाई का पुत्र

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2018
472

आईएएस बना हलवाई का पुत्र मऊ। मंजिल कठिन कितना भी हो, मन में जुनून उसे पाने का है, हार नहीं मानूंगा मेरा लक्ष्य शिखर पर जाने का है। बिल्कुल इसी कहावत को चरितार्थ किया है मऊ के लाल अरविंद चौहान ने कड़ी मेहनत और मजबूत इरादे की बदौलत अरविंद चौहान ने यूपीएससी की परीक्षा में 659 रैंक पाकर मऊ का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस सफलता के पीछे युवाओं को एक संदेश भी दिया है कि ईमानदारी व मेहनत कोई काम किया जाए तो मंजिल तक जाने से कोई रोक नहीं सकता। नगर के प्रतिष्ठित मिठाई व्यवसायी चन्द्र ज्योति स्वीट्स के मालिक बलिराम चौहान के पुत्र अरविन्द चौहान के बेटे का आईएएस में चयन हुआ है। उनके चयन के बाद घर घर में खुशी का जश्न है। मोबाइल, घर व दुुुकान पंहुच कर बधाई देने बालों का तांंता लगा हुआ है। अरविन्द चौहान ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, मऊ से बीएससी की पढ़ाई बीएचयू व स्नातकोत्तर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली तथा वहीं से एमफिल व पीएचडी५ किया है।इस सफलता का श्रेय अरविन्द चौहान ने अपने पिता, माता, परिजनों, शुभचिंतकों सहित जेएनयू के अपने साथियों को दिया है। कहा कि उनके आदर्श उनके पिता हैं। साथी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्र-छात्राओं युवाओं को अपने संदेश में कहा कि कड़ी मेहनत के साथ कोई भी सफलता को पाया जा सकता है उन्होंने कहा कि कभी भी शॉर्टकट रास्ते से कभी भी सफलता नहीं पायी जा सकती है। उनका लक्ष्य देश सेवा है। उनके इस सफलता पर उनके घर बधाई देने देने वालों का तांता लगा हुआ है उधर पिता बलिराम चौहान का खुशी का ठिकाना नहीं है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?