धूमधाम से मनाया गया स्कूल में 2 अक्टूबर पर गाँधी जयंती

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2019
305

रिपोर्ट :- मेराज अहमद 

उत्तर प्रदेश:  जनपद बहराइच विकासखंड महसी ग्राम पंचायत मैकूपुरवा प्राथमिक विद्यालय  में मनाया गया धूमधाम से 2 अक्टूबर पर गाँधी जयंती के अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्से भाग में लिया  हेड मास्टर मनोज कुमार दीक्षित ने बच्चों को सिखाया स्वच्छ भारत अभियान के विषय में बच्चों को दी जानकारी बच्चों को बताया पॉलिथीन बंद करना अनिवार्य है पॉलिथीन बंद बीमारी बंद बच्चों को दी जानकारी जहां पर पॉलिथीन मिले उसे उठाकर खड्डे खोद कर डाल दें। 

मनोज कुमार दीक्षित ने बताया अगर स्वच्छ भारत अभियान आज हम अपना कल आपका अपना ऐसे  सारा देश स्वच्छ भारत अभियान मिशन के अंतर्गतअपनाएगा बीमारियों से मुक्त हो जाएगा। 

मनोज कुमार दीक्षित ने बताया आज हमारे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी हाथ में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई स्वच्छता भारत मिशन चला रहे हैं काश इसी प्रकार हर भारतीय नागरिक सुरक्षा भारत अभियान चलाए तो हमारा देश काफी आगे बढ़ सकता है स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल में बना शौचालय ग्राम पंचायत स्तर से कभी नहीं होती हेडमास्टर मनोज कुमार दिक्षित से जानकारी लेने पर बताया कि हमारे यहां जो सफाई कर्मी है न हम लोगों ने देखा न कभी आता है गांव सभा व स्कुल की सफाई व्यवस्था को कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?