मुखबीर की सूचना पर 14 जुआरियों को किया गिरफ्ता

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 27, 2018
357

गोरखपुर। कैम्पियरगंज पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नवापार में छापेमारी कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6800 रूपये व दो जोड़ी ताश की गड्डी बरामद कर 13 जुआ अधिनियम में चालान किया। शुक्रवार को शाम 4 बजे के करीब नवापार गाव के बगल में शिवमन्दिर पोखरे पर जुआ खेले जाने की मुखबीर ने सूचना दी।जिस पर एसआई अजय कुमार ने सिपाही रामजी गुप्ता,कृपाशंकर उपाध्याय, धर्मेन्द्र कुमार, चन्द्रभूषण सिंह, इकराम खान, अभय शंकर पाण्डेय के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर 14 जुआरियों मुहम्मदपुर के गौरीशंकर,नवापार के अनिरूद्ध विश्वकर्मा,हरिश्चन्द,रामचन्दर, रामधनी,डिग्रीचन्द,शिवपूजन, मुन्ना,सीताराम ,रामधनी,बद्री,बह्मदेव,रामदरश,सुदामा को जुआ खेलते पकड़ लिया। जुआ के फड़ से 800 रूपये व जामा तलाशी मे 6200 रूपये व दो जोड़ी ताश की गड्डी बरामद कर थाना लाया। और जुआ अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?