फसल बीमा कंपनियां किसानों को लूट रही हैं- अफ़ज़ाल अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 26, 2019
396


By: मोज़म्मिल खान

गाजीपुर:  देवकली ब्‍ला के क्षेत्र पंचायत सदस्‍य व ग्राम प्रधान की बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने  कहा कि किसान फसल बीमा के नाम पर करोड़ों रुपया बीमा कंपनियां लूट रही हैं। श्री अंसारी ने बताया कि गाजीपुर जिले में पिछले साल फसल बीमा के नाम पर टाटा कंपनी को ठेका दिया गया था।

जब बैठक में हमने अधिकारियों से फसल बीमा कंपनियों का लेखा-जोखा मांगा तो मुख्‍य विकास अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष टाटा कंपनी का ठेका कैंसिल कर इफ्को कंपनी को दिया गया है। इसलिए हिसाब नही मिल सकता है। सांसद ने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों को विस्‍तारपूर्वक बताया कि किस तरह यह फसल बीमा कंपनियां किसानों को लूट रही हैं। उन्‍होने कहा कि समय आ गया है कि हर योजनाओं के बारे में हर किसान को जानकारी हो। श्री अंसारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में छोटी-मोटी विकास समस्‍याओं को दूर करने के लिए इस बार भी ग्राम प्रधानों को सांसद निधि‍ से सहायता मिलेगी।  आये हुए अतिथियों का स्‍वागत ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्‍चेलाल यादव ने किया।

इसके पहले सांसद अफजाल अंसारी और जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव ने प्रदेश में सबसे ज्‍यादा समय तक प्रमुख रहे स्‍व. रामधारी पहलवान के प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। गुरुवार को सांसद अफजाल अंसारी ने सैदपुर बाढ़ क्षेत्र कुसहीं, खरौना, गोपालापुर, पटना आदि गांवों का दौरा कर पीडि़तों का हालचाल लिया। सांसद के साथ छोटेलाल यादव, मुन्‍नन यादव, कमलेश यादव, ओमप्रकाश राम प्रमुख प्रतिनिधि, सुरेश यादव, मनीष यादव, आलोक सिंह, रविंद यादव,मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?