ब्रेकिंग न्यूज़ : बहराइच लखनऊ हाईवे पारले मिल चौराहे पर भीषण हादसा एक कि मौत दूसरा घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 26, 2019
385

रिपोर्ट: मेराह अहमद  

उत्तर प्रदेश: बहराइच लखनऊ हाईवे पारले मिल चौराहे पर भीषण हादसा यह हादसा पारले मिल चौराहा झुंगरी पुल पर  मैक्स UP 40 T 1138 मोटरसाइकिल डीलक्स UP 40 X 0224 के आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक युवक मौके पर ही तुरंत खत्म हो गया दूसरे की हालत गंभीर घटना की सूचना  रिपोर्टर मेराज अहमद ने फखरपुर थानाध्यक्ष को दी फोन से दी सूचना। 

फखरपुर थाना अध्यक्ष सूचना पाते ही आनन-फानन में अपने डायल 100 के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फखरपुर थानाध्यक्ष  घटनास्थल पर पहुंचकर अपने थाना की डायल 100 पर जख्मी व मृतक व्यक्ति को लादकर बहराइच जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?