सांसद अफजाल अंसारी ने किया बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों का दौरा किया लोगो से की मुलाकात

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 25, 2019
347


रिपोर्ट: मोज़म्मिल खान

ग़ाज़ीपुर: इन दिनो भीषण बाढ़ की चपेट में ग़ाज़ीपुर है   सांसद अफ़ज़ाल अंसारी इस दौरान ये दिल्ली के ए॰सी॰ रूम में आराम करने के बजाय सीधे बाढ़ पीड़ितों के घर जा जा कर ख़ुद सबसे मुलाक़ात करके मदद करने के साथ ही सरकारी मदद का भी जल्द से जल्द बंदोबस्त करने में लग गए हैं,अगर हर सांसद अपने क्षेत्र की जनता के प्रति इतना समर्पित हो तो देश को विश्वगुरु बनने में अधिक समय नही लगेगा

 बुद्धवार को भांवरकोल ब्‍लाक के बाढ़ पीडि़त गांव बीरपुर, बलुआ, तरांव, धरमपुर, फिरोजपुर, जगहतपुर, निकेराजपुर, कठार, जसदेपुर आदि गांवो का सांसद अफजाल अंसारी ने दौरा किया। सांसद अफजाल अंसारी ने बाढ़ पीडि़तो से बातचीत कर  व्‍यवस्‍था की जानकारी ली।लोगो में राहत सामग्री बांटी। उन्‍होने कहा कि दैविक आपदा के समय सारे गिले-सिकवे भूलकर दलकत भावना से ऊपर उठकर पीडि़तो की सेवा करनी चाहिए। सांसद के साथ मन्नू अंसारी, जय गोबिंद राय, शमीम अहमद चेयरमैन, वीरेंद्र यादव ब्‍लाक प्रमुख, बलराम पटेल, सोनू, फिरदोश खान, रामजी राय, फेंकू यादव आदि लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?