नाव पलटने से एक महिला सहित नौ छात्रायें हुई घायल मौके पर आला अधिकारी मौजूद

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2019
352


रिपोर्ट .संदीप शर्मा

सेवराई: भतौरा गांव में हुए नाव हादसे में गांव की एक महिला सहित 9 स्कूली छात्राएं घायल हो गए। जिसमें मनीषा 18 वर्ष, सुनीता 17 वर्ष, ज्योति कुमारी 16 वर्ष, मनसूरा देवी 40 वर्ष, संजू 18 वर्ष, सावरू यादव 15 वर्ष, अंसिमा 15 वर्ष, गुंजन 16 वर्ष, सोनी कुमारी 16 वर्ष, विनीता 16 वर्ष छात्राएं ना डूबने के साथ दूषित पानी पीने की वजह से बीमार पड़ गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के चिकित्सीय टीम डॉ रवि रंजन के नेतृत्व में घायलों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ इलाज में जुटी रही डॉ रवि रंजन ने बताया कि अभी सभी घायल दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हैं। उपचार चल रहा है जल्द ही हालत में सुधार हो जाएगा। गहमर थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित भतौरा गांव से मंगलवार को सुबह 9:00 बजे स्कूली छात्राओं सहित ग्रामीणों को लेकर दूसरे छोर पर आ रही नाव क्षमता से अधिक लोगों के बैठ जाने के कारण घाट से 15 मीटर की दूरी पर करीब 10 फिट गहरे पानी में डूब गई।  जिसमें 2 दर्जन से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं सहित दर्जन भर ग्रामीण डूबने लगे। घाट पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा पानी में कूदकर डूब रहे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी और एनडीआरएफ सहित चिकित्सीय की टीम मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गई।


बाढ़ प्रभावित भतौरा गांव से मंगलवार सुबह 9:00 बजे करीब दर्जन भर ग्रामीण एवं 2 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को दूसरे छोर पर जाने के लिए नाव चली ही थी की क्षमता से अधिक लोगों के होने के कारण कुछ ही दूरी पर गहरे पानी में डूब गई जिससे लोगों में चीख पुकार मच गया। घाट पर मौजूद अन्य ग्रामीणों द्वारा पानी में कूद कर डूब रहे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित एनडीआरएफ टीम  राहत कार्य में जुट गई। इस घटना में करीब 9 स्कूली छात्राएं सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।


घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के बालाजी सहित पुलिस कप्तान डॉ अरविंद चतुर्वेदी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिए एवं चिकित्सीय टीम से घायलों के स्वास्थ की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया।नाव डूबने की घटना के बाद मौके का मुआयना करने पहुंचे जिलाधिकारी के बालाजी एवं पुलिस कप्तान डॉ अरविंद चतुर्वेदी से ग्रामीणों ने नावो की संख्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई । ग्रामीणों का कहना था कि शासन की ओर से लोगों को ले जाने के लिए जितने नावों की व्यवस्था की गई है वो कम है इनकी संख्या बढ़ाई जाए । उनका कहना था कि नाव के कम होने से लोग क्षमता से अधिक नाव पर सवारी कर रहे हैं जिसके कारण इस प्रकार का हादसा हुआ अगर नावों की संख्या ज्यादा होती तो इस प्रकार की घटना नहीं हो पाती। ग्रामीणों की मांग को सुनकर जिलाधिकारी ने नाव की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया।


 पानी में डूबे स्कूली छात्राओं की तबियत बिगड़ने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए शासन की ओर से पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीसी मौर्य ने बताया कि डूब रहे बच्चों की दूषित पानी पीने के कारण तबीयत खराब हुई है इनके जल्द और बेहतर इलाज के लिए दवाएं दी जा रही हैं जल्द ही उनके स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?