ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोग को लगी गोली, एक की

By: Izhar
Apr 27, 2018
345

इलाहाबाद के फाफामऊ क्षेत्र के रंगपुरा गांव के चालीस नंबर फाटक के पास की है। रंगपुरा गांव में इस फायरिंग के दौरान जख्मी प्रतापगढ़ निवासी बच्चे करण की इलाज के दौरान स्वरूपरानी अस्पताल में मौत की सूचना है।। फायरिंग में पांच साल के बाचे के साथ दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक जिसकी सगाई थी वह वाराणसी में पोस्टेड सिपाही का नवजीत कुमार सरोज है। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक हर्ष फायरिंग लड़की वालो की तरफ से की गयी है। फायरिंग करने के बाद सभी स्कार्पिओ गाड़ी में सवार होकर णौके से भाग निकले। सूचना मिलने के एडीजी, आइजी, एसएसपी अस्पताल पहुंचे। गोली चलाने वाले के बारे में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि फ़िलहाल गोली चलाने के पीछे माला कुछ और ही लग रहा हैं क्यूंकि हर्ष फायरिंग में एक को गोली लगती न की तीन लोगो को जिसकी सगाई थी उसका भाई संदीप, राहुल चाचा के लड़के और पांच साल का बच्चा कारण को गोली लगी हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?