आज हो जायेगा फैसला ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम खिलाफ

By: rajaram
Apr 22, 2018
696

उत्तर प्रदेश। कासिमाबाद के ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए 22 अप्रैल को होने वाली बैठक की तैयारी का जायजा जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार की शाम ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक कर तैयारी की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी। ब्लाक मुख्यालय के दोनों तरफ 100 मीटर दूर ही वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। बिना परिचय पत्र के किसी को बैठक में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। बताया सुरक्षा की दृष्टि पीएसी तैनात की गई है। तीन मजिस्ट्रेटों ज्ञानप्रकाश, रमेश यादव व सत्य प्रकाश मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है जिनकी मानिटरिंग मुख्य विकास अधिकारी करेंगे। उपजिलाधिकारी भगवानदीन को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। खंड विकास अधिकारी धनंजय सिह ने बताया कि बैठक की कार्रवाई सुबह दस बजे से शुरू होगी। कोरम पूर्ण होने पर बैठक शुरू की जाएगी। दो घंटे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मतदान की स्थिति आने पर 12 बजे से मतदान होगा। मतदान के लिए एक बूथ बनाया गया है तथा जिला मुख्यालय से मतपत्र भी आ गया है। बताया कि कुल 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। बैठक में भाग लेने के लिए उनके परिचय पत्र बनाए जा रहे हैं। अब तक 75 लोगों ने अपना परिचय पत्र प्राप्त कर लिया है। बैठक में उपजिलाधिकारी भगवानदीन, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, खंड विकास अधिकारी धनंजय सिह, थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनार्दन तिवारी, एडीओ सहकारिता भूपेंद्र सिह, एडीओ सांख्यिकी डा. विजय कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?