रात भर बाढ़ के पानी में नाव के साथ फसा रहा मल्लाह शुगर चौधरी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 21, 2019
385


By: मोज़म्मिल खान

गाजीपुर:  खतरे के निशान से करीब एक मीटर उपर बह रही हैं गंगा के इस रौद्र रुप से गाजीपुर में हाहाकार मचा हुआ है। पानी तेजी से ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है।अब तक सैकड़ों गांव बाढ़ से घिर चुके हैं और दर्जन भर गांवों का संपर्क ही खत्म हो गया है। हजारों बीघा खेती विशेषकर सब्जी की बर्बाद हो चुकी है। बाढ़ से सबसे ज्‍यादा प्रभावित क्षेत्र रेवतीपुर, भदौरा, जमानियां, करंडा, सैदपुर, भांवरकोल, मुहम्‍मदाबाद ब्‍लाक है।

इसमें सबसे ज्‍यादा संकट पशुओं के चारे की हो गयी है। सैकड़ों गांवों को चारों तरफ से बाढ़ का पानी घेर लिया है। जिसके चलते मुख्‍य मार्गो से उनका संपर्क टूट गया है। अब उन गांवों में नांव द्वारा ही जाया जा सकता है। गंगा  चेतावनी बिंदू 63.105 मीटर पर है।जबकि शनिवार दोपहर तक गंगा 64.390 मीटर पर बह रही है।गंगा का  जल स्तर एक सेन्टीमीटर की रफ्तार से लगातार बढ़ रहा है।

आप को बताते चले कि कल उप जिलाधिकारी मोहम्दाबाद बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का मौका मुआयना करने शेरपुर कला गांव पहुंचे।वहां के ग्राम प्रधान चंद्रभूषण राय को लेकर शुगर चौधरी की नाव से बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे, इसी दौरान सड़क कटी होने के कारण नाव फंस गयीं।काफी प्रयास के बाद भी जब नाव नहीं निकली तो दूसरी नाव को बुलाकर  उप जिलाधिकारी तथा ग्राम प्रधान वापस आ गए। लेकिन नाव का मालिक शुगर चौधरी रात भर बाढ़ के पानी में नाव के साथ फसा रहा ।आज सुबह गांव के लोगो ने नाव में रस्सा बांधकर के खींच कर नाव को किनारे लगाया।नाव को किनारे लगाने वाले युवकों में दिनेश यादव, मनोज यादव, बृजेश निषाद, पिन्टु, सुभाष, शुभम, सरवन यादव, सोनू सिंह, राहुल पासवान आदि लोगो के इस नेक कार्य की सभी ग्राम वासी प्रशंसा कर रहे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?