स्कूटी पर पिछे बैठी महिला की गिरने से मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 09, 2019
289


जौनपुर: मुख्यालय नगर के मोहल्ला अहमद खा मण्डी निवासी जावेद अंसारी अपनी स्कूटी पर पिछे बैठाकर अपनी पत्नि नुराना (51) के साथ  मड़ियाहू स्थित बेलवा अपनी रिश्तेदारी मे जा रहे थे। वो बेलवा पहुचने ही वाले थे कि मड़ियाहू मछलीशहर रोड पर मछलीशहर की तरफ जाते वक्त विपरित दिशा से आ रहे वाहन से बचने के लिए स्कूटी सड़क से नीचे उतार दिए जिससे पिछे बैठी उनकी पत्नी स्कूटी से गिर गई।
शोर पुकार सूनकर अगल बगल के लोगो ने उनकी पत्नी को एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मड़ियाहू भेजा सिर मे गम्भिर चोट आ जाने के कारण उनको जौनपुर रेफर कर दिया गया,यहा उनका इलाज एक प्राइवेट चिकित्सालय मे करवाने के बाद स्थिति नाजुक देख कर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। जहा रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?