मछली शहर ट्रैवलिंग बैग जूता चप्पल व चूड़ी की दुकान में आग लगने से तीन दुकान में लाखों का माल जलकर हुआ राख

By: Riyazul
Sep 06, 2019
710

जौनपुर :  मछली शहर नगर पंचायत, फौजदार इंटर कॉलेज के सामने मोहम्मद मुर्तजा पुत्र अब्दुल गफ्फार का स्कूल बैग व ट्रेवलिंग बैग की दुकान थी वही बगल में पुत्र मोहम्मद चांद की जूते व चप्पल की दुकान थी वा बगल में मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद इदरीश की चूड़ी और चप्पल की दुकान थी खबरें आज भी रिपोर्टर टीम ने जब दुकानदारों से बात जीत की उन्होंने बताया लगभग 5 लाख का माल दुकान में मौजूद था जो जलकर राख हो गया।

रात 12:00 बजे लगी आग आग लगने की सूचना जैसे ही दुकान दारो को लगी मौके पर पहुंचे कुछ रात में 100 नंबर पुलिस गश्त कर रही थी कि देखा आग लगी है पुलिस वालों ने तत्काल बाल्टी बाल्टी पानी डालकर बुझाने की कोशिश की आग बुझाने में कामयाब ना हुए उसके बाद फोन कर फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका बड़ी अनहोनी से बचे दुकानदार फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंचकर 25 सो दुकान जलने से बचा लियादुकानदारों ने प्रशासन से लगाई गुहार कस्बा लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव तत्काल मौके पर पहुंचकर नुकसान के जांच कर शासन को भेजी रिपोर्ट अब्दुल गफ्फार दो लाख व मोहम्मद चांद दो लाख लाख वह मोहम्मद इरशाद 20 हजार सहायता के लिए शासन को भेजी रिपोर्ट


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?