जौनपुर:मां मासुम को छोड़कर गई थी मीटिंग मे तालाब मे डूबने से मासुम की मौत

By: Riyazul
Aug 22, 2019
318

जौनपुर: केराकत केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में  थानागद्दी पुलिस चौकी के पीछे तालाब में एक मासूम की डूबने से मौत हो गयी।बृहस्पतिवार के सुबह थानागद्दी पुलिस चौकी के पीछे नाऊपुर गांव स्थिति तालाब में डूबने से एक ढाई वर्ष के मासूम सोहराब पुत्र तौफीक अली की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मासूम बालक सोहराब के पिता तौफीक जीप चालक है वह काम पर गया हुआ था।उसकी माता नूरजहाँ भी फाइनेन्स समूह के मीटिंग में गई हुई थी। घर पर कोई नही था। लोगों का अंदेशा है कि नन्हा मासूम बालक सोहराब खेलते खेलते घर के सामने तालाब में चला गया। तीन घंटे बाद मीटिंग से लौटने पर नूरजहाँ मासूम बालक को ढूढ़ने लगी तो घर के सामने तालाब में मासूम का उतराए हुए शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। शोर शराबा सून कर आस—पास लोग के जमा हो गए। लोगों ने मृत मासूम को बाहर निकाला। सूचना पाकर पिता तौफीक भी घर पर पहुँच गया।पुलिस ने पहुंच कर पंचनामा कर शव को सपुर्दे खाक करवा दिया


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?