जौनपुर:हजरत उस्मान रजीअल्हाहू का मनाया गया शहादत दिवस वक्ता

By: Riyazul
Aug 21, 2019
424

वक्ता ओ ने हजरत उस्मान गनी के जीवन पर डाला प्रकाश
जौनपुर उस्मानिया कमेटी की जानिब से शाही अटाला मस्जिद के पूर्वी गेट पर कल देर शाम बाद नमाज इशा शाहदत उस्मान ए गनी (र.त.अ.) के सिलसिले से एक जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की अध्यक्षता पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने की और संचालन नेयाज ताहीर शेखू ने किया। जलसे की शुरूआत हाफिज मोहम्मद शारीम ने तेलावते कलाम पाक से किया। उसके बाद हाफिज मोहम्मद शाहीद, अजीम जौनपुरी, मोहम्मद निजामी ने नाते नबी पेश किया। जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि उस्मान ए गनी की शहादत उस वक्त हुयी जब वह कुरआन पढ़ रहे थे। जिससे हम मुसलमानों को यह सबक लेना चाहिए कि हमको नमाज व कुरआन का पाबंद होना चाहिए। वह गनी के लकब से नवाजे गये उस्मान ए गनी को यह सर्फ हासिल था कि उनके निकाह में रसुल की दो दो बेटियां थी। इसीलिए वह जिन्नुरैन कहलाये। मौलाना वसीम ने कहा कि आज हम सबको उस्मान ए गनी की सिरअत पर अमल करना चाहिए।
मौलाना कयामुद्दीन ने सलाम ए नबवी व दुआ के साथ जलसा खत्म कराया।  इस मौके पर हाजी अब्दुल अव्वल, हाजी अब्दुल अहद, हाजी फैसल,रियाजुल हक, अनवारूल हक गुड्डू, हफीज शाह, शोएब खा अच्छु, हाजी हबीब राईनी, कमालुद्दीन अंसारी, साजिद अलीम, इरसाद मंसूरी, सरफराज अंसारी, शाहनवाज अहमद खान,हफीज शाह,कफिल  शेखू,सद्दाम हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
   
Attachments area


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?