जम्मू-कश्मीरः LoC पर फायरिंग, भारतीय जवानों ने ढेर किये 5 पाकिस्तानी सैनिक

By: rajaram
Apr 24, 2018
370

कश्मीर\r\n\r\nजम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की ओर से हो रहे लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना भी करारा जवाब दिया है। सेना की फायरिंग में पाकिस्तान के 5 सैनिक मारे गए हैं। साथ ही जवानों ने पाकिस्तान की एक चौकी को भी तबाह कर दिया है। हालांकि इस दौरान दोनों ही ओर से भारी गोलाबारी हुई।\r\n\r\nबीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया। \r\nआपको बता दें कि राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले करीब 24 घंटे से लगातार गोलीबारी जारी थी। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसमें उनके जवान ढेर हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवा गांव के आस-पास पाक सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की कई पोस्ट भी तबाह की गई हैं।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?