प्रेमी की जेसीज चौराहे पर जमकर हुई धुनाई

By: Riyazul
Jul 20, 2019
332

जौनपुर: जौनपुर शहर के व्यस्ततम जेसीज चौराहा से लेकर रोडवेज परिसर तक गुरुवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मची रही जब कुछ लोग बस से उतरते ही प्रेमीर युगल में से एक युवक की पिटाई करने लगे। साथ की युवती युवक को अपना पति बता रही थी। वहीं पिटाई करने वाले बहका-फुसलाकर भगा ले जाने की बात कह रहे थे। युवक व युवती इलाहाबाद से आने वाली बस से जेसीज चौराहे पर उतरे तो बस में ही हाथापाई करते आ रहे एक युवक और महिला के बुलाने पर पहले से ही चौराहे पर मौजूद लोग युवक की पिटाई करने लगे। युवती उसे अपना पति बताते हुए बचाने की गुहार लगा रही थी। भीड़ तमाशबीन बनी रही। मौके पर पहुंची लाइन बाजार थाना पुलिस ने युवक को छुड़ाने के साथ ही हिरासत में ले लिया। युवती को उसकी मां व परिजन लेकर चले गए। महिला का आरोप था कि युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जा रहा था। महिला की ससुराल इलाहाबाद है जबकि मायका जौनपुर में है। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद देर रात छोड़ दिया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?