रात में पशु चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़,स्कार्पियो वाहन,समेत 4 शातिर पशु

By: Riyazul
Jul 19, 2019
439

जौनपुर: मीरगंज पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस मे जानकारी देते हुए बताया कि 18/19.07.19 की रात को थानाध्यक्ष मीरगंज कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह के देखभाल क्षेत्र/चेकिंग संदिग्ध वाहन/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में इलाका हाजा में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि जानवर तस्करों का गैंग एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर प्लेट बदल कर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है एवं ये सभी दि0 15.7.19 की रात में अदारी से बकरी भेड़ चोरी किये थे तथा चौकीकला में एक महिला की हत्या का प्रयास किये थे मछलीशहर से बँधवा की तरफ आ रहे है तथा बिलरा की तरफ जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बँधवा नहर पुलिया वहद ग्राम बरावाँ पर छिपकर उक्त वाहन के आने का इन्तजार करने लगे, समय रात करीब 11.45 बजे उपरोक्त वाहन के आने पर घेराबन्दी कर बँधवा नहर पुलिया से 4 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया दौराने गिरफ्तारी मौके से एक अभियुक्त उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र शाबिर अली ग्राम लमहनी थाना महराजगंज जौनपुर मौके पर से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक भेड़ एक बकरी, एक चार पहिया वाहन, एक तम्न्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा 3 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?