मुंबई मे 4 मंजिला इमारत गिरने से 12की मृत अभी भी कई लोगो की दबने की आशंका राहत कार्य जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 16, 2019
364

मुंबई : मुंबई के  डोंगरी इलाके 4 मंजिला इमारत गिरने से अभी तक 12 लोगो को मलबे से मृत्यु बाहर निकला गया  है। सूत्रों के मुताबिक टंडेल स्ट्रीट स्थित 'केसरबाई' नाम के इस इमारत के मलबे में अभी भी भारी  संख्या में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अभी भी  राहत एवं बचाव कार्य चल रहा  इस बचाव कार्य मे दमकलकर्मी के अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें  रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट हुई हैं। मुरुताक को जे.जे दवाखाने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । तंग गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंच रही है। लेकिन राहत कार्य मे लगे जवान हर नही माने है पूरी मेहनत से राहत कार्य कर रहे है ।बीएमसी ने इस इमारत को खतरनाक घोषित कर रखा था। यह घटना सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर हुई है। जब अचानक बिल्डिंग  भरभराकर नीचे आ गिरी। बिल्डिंग गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा हैं।इस घटना की जांच का आदेश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दे दिया है जो भी जिमेदार पाया जाएगा गया उस पर  कार्यवाई की जाएगी लेकिन घटना घटाने के बाद कार्यवाई और जांच करने का आश्वासन गया जाता है उससे पहले क्यो सतर्कता दिखाई नही जाती है ।पूरे मुंबई को हर साल मानसून में 5से6 करोड़ रुपया दिया जाता है लेकिन काम एक रुपये से ज्यादा नही होता है ।पूरा काम केवल मनपा के रजिस्ट्रार पर पूरा होता है अगर मुंबई के पूरे 24 वार्ड में अधिकारीयों ने पूरी ईमानदारी से मानसून का काम करे कभी भी कोई हादसा नही होये?


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?