पिकअप सहित चोरी की 10 बकरीयां बरामद, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

By: Riyazul
Jul 13, 2019
261

जौनपुर: मछलीशहर के  प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीगण के चकघसिटा मन्दिर के पास मौजूद थे कि पता चला कि एक मैजिक पीकप नं. UP65HT8593 में चोरी के बकरे को लादकर जौनपुर से बरईपार होते हुए सुल्तानपुर के तरफ जाने की सूचना पर प्रभारी नीरीक्षक चन्दवक मय हमराह फोर्स के द्वारा घेराबन्दी कर पीकप वाहन पर लदी चोरी के 8 अदद बकरे व 2 अदद बकरी के साथ अभियुक्त 1. प्रवीण यादव पुत्र श्यामदेव यादव निवासी ग्राम गवई पहाड़पुर थाना धानापुर जिला चन्दौली, 2. लालचन्द यादव उर्फ लल्लू S/o स्व. रामबरन यादव R/o म.नं. S10/222 थाना कैण्ट जनपद वाराणसी, को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध  मु.अ.स. 274/19 धारा 41/411/413/414 भा.द.वि. व 11 पशु क्रुरता अधि. पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?