हत्या में आरोपित प्रधानाध्यापक निलंबित

By: Riyazul
Jul 10, 2019
260

जौनपुर: धर्मापुर ब्लाक के उर्दू मीडियम प्राथमिक विद्यालय चोरसंड के प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार को बीएसए ने आज निलंबित कर दिया। हत्या के एक मामले में आरोपित होने के कारण वह जेल में हैं। यह कार्रवाई बीईओ सुधा वर्मा की संस्तुति पर की गई।गौराबादशाहपुर के नयनसंड व सरायज्ञानचंद गांव के लोगों में पिछले दिनों रंग डालने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें एक पक्ष से 12 लोग घायल हो गए थे। घायलों में नयनसंड गांव निवासी सुनील कुमार की गंभीर हालत में मौत हो गई थी। आरोप है कि उक्त प्रधानाध्यापक ने गंवई राजनीति में खासी दखल के चलते विवाद को तूल देने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सरायज्ञानचंद निवासी प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार समेत चार के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सीओ केराकत के निर्देशन में गौराबादशाहपुर पुलिस आरोपित प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर निरंतर दबिश दे रही थी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। आखिरकार थक हार कर वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रह्लाद सिंह की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया था और इस वक्त जेल मे है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?