:दो लापरवाह

By: Riyazul
Jul 10, 2019
310

जौनपुर : जिला में लापरवाह ,भ्रष्ट एवं  कामचोर पुलिस विभाग में सिपाहियों को चिन्हित कर उन्हें बर्खास्त करने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद  पुलिस अधीक्षक ने जिला जौनपुर के दो सिपाहियों को सेवा से मुक्त कर दिया गया। इन पर लापरवाही भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है।  पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सिपाहियों को अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा का पालन न करने के वालों को मुख्यमंत्री   द्वारा सेवा से मुक्त करने का आदेश दे दिया गया है।  जिला में चिन्हित कर ऐसे सिपाहियों के लिस्ट बनाई जाए। जो अपने पद पर रहते हुए कर्तव्य का पालन सही से नहीं कर रहे हैं जिसके तहत जनपद जौनपुर के 86 - 87 बैच के दोषियों को कर्तव्य निष्ठा का पालन एवं अनुशासनहीनता के आरोप में सेवा से मुक्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि   काम चोर सिपाहियों एवं अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें 86 बैच के भुखन यादव एवं 87 बैच के रामवृक्ष यादव कि आज सेवा से कार्यमुक्त कर दिया गया है. भूखन यादव 486 दिन अपने कार्यकाल में गैरहाजिर थे और इन्हें 5 दीर्घ धन तथा तीन लघु दंड मिले थे जबकि रामवृक्ष यादव अपने कार्यकाल में 187 दिन बिना वेतन के अवकाश के अब्सेंट से और इन्हें 14 लघु डेंट मिले थे इस तरह दोनों लोगों को कार्य मुक्त कर दिया ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?