पुलिस द्वारा अवैध नाजायज शराब स्कूटी सहित बरामद

By: Riyazul
Jul 07, 2019
283

जौनपुर :चंदवक थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर मोड़ के पास  दौरान चेकिंग उपस्थित पुलिस बल के सहयोग व हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग कर दो नफर अभियुक्त क्रमशः 1- जीवन थापा पुत्र विष्णु बहादुर थापा नि0ग्राम भिले थाना चतुराबेसी जिला अरघाखाची ( नेपाल) हाल पता फुलवरिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी व 2- दिलीप वर्मा पुत्र गुलाब चन्द्र वर्मा नि0 बंगला नं0 16 नेहरु पार्क थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर सैम्पल के रुप मे अंग्रेजी तथा देशी शराब तस्करो को पहुचाने हेतु वाराणसी से सैदपुर  ले जाते समय उपरोक्त के स्कूटी वाहन सं0 UP65CN5877 से 2 बोरियो मे 27 बोतल अंग्रेजी व 96 शीशी देशी नाजायज शराब बरामद किया गया ।अभियुक्तगण से पूछताछ कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही  है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?