:क्षेत्र मे बकरा चोर सक्रीय उठाये लाखो के बकरे

By: Riyazul
Jul 06, 2019
290

जौनपुर ;रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर बाजार से शनिवार की भोर में पशु तस्करों द्वारा 22 हजार का बकरा चोरी कर ले गए। बकरा मालिक के जाग जाने के बाद पशु तस्करों ने जमकर ईंट पत्थर चलाया। जिसके बाद कुछ युवकों ने उसका पीछा कर आजमगढ़ जिले के बरदह थाना में पकड़ लिया और उसे उठाकर जमालापुर घर लाए हैं। बताया जाता है कि जमालापुर बाजार में शकील अहमद का 22 हजार का बकरा मड़हे में बंधा हुआ था। शनिवार की रात 2:30 बजे एक पिकअप सवार 4- 5 की संख्या में पशु तस्करों द्वारा बकरी उठाकर ले जाते समय शकील की नींद खुल गई उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो उसका छोटा भाई मुस्ताक अहमद निकल कर आया तब तक बकरा लौटकर तस्कर भाग रहे थे मुस्ताक ने तुरंत बाइक निकालकर पशु तस्करों का पीछा किया और 100 डायल को सूचित किया लेकिन पुलिस ने कहा कि सुबह थाने पर खोज कर तहरीर दे देना बकरा मिल जाएगा। युवक मड़ियाहूं कोतवाली में पहुंचकर आग्रह करता रहा की पशु तस्कर बकरी लेकर जा रहे हैं। लेकिन पुलिस वालों ने वहां भी युवक की कोई सहायता नहीं किया। युवक ने कानून को अपने हाथ में लेने को ठानी और पशु तस्करों का पीछा करते हुए तीन युवकों को बाइक के साथ घर से बुलाया। मुस्ताक ने तस्करों के ईट पत्थरों के से बचते हुए उसका पीछा करते रहे। लेकिन सड़क पर गाड़ियों का अधिक दबाव होने के कारण थोड़ा सा पीछे हो गए तो कुछ दूरी पर पशु तस्कर गायब हो गया। तब तक लोग आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना के पास स्थित एक नहर पुलिया के पास पहुंच चुके थे और युवकों को अंदेशा हुआ कि गाड़ी जब आगे नहीं गया है तो पशु तस्कर कहीं यही आस पास होंगे उन्होंने पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि एक तेज रफ्तार से पिक अप नहर के उस पार गई है। जहां कसाईयों की बस्ती है। वहां जाना खतरे से खाली नहीं है। तो यह लोग भी नहर पर ही खड़े होकर पशु तस्करों और गाड़ी का आने का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद ही वही पिकअप वापस आ रहा था जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो युवकों ने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा लेकिन चालक ने युवकों को पहचान कर गाड़ी लेकर पुनः बरदह थाना के तरफ भागा। युवकों ने बाइक से पीछा किया और ओवर टेक कर पिकअप को रोका पूछने पर कहां कि मैं भैंस लादता हूं । युवकों ने कहा कि गाड़ी के अंदर केवल बकरे का ही शौच है भैंस का तो नहीं दिखाई पड़ता। अब तक वहां काफी संख्या में ग्रामीण भी जुड़ गए थे उन्होंने मुस्ताक का सहायता करते हैं ड्राईवर को जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी के अंदर डाल दिया। और मुस्ताक गाड़ी चलाकर जमालापुर घर पर ले आया। चौकी पुलिस को सूचना दिया गया है समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं किया है।
वर्ष भर पुर्व पशु तस्करों तीन बकरा और चोरी किया था बता दें कि एक साल पहले इसी गाड़ी से 4- 5 की संख्या में आए पशु तस्करों ने करीब एक लाख का तीन बकरे और चोरी कर उठा ले गए थे उस समय भी काफी ईट पत्थर चला था लेकिन वह पकड़ से दूर हो गए थे अजीबो गरीब है पिकअप की बनावट पशु तस्करों द्वारा बकरा लादकर लेकर चलने वाला पिकअप गाड़ अजीबो गरीब गरीब ढंग से बनाया गया है। पिकअप के ढाले में पर्श पर 15 से 20 चूल्हे लगाए गए हैं। अनुमान लगाया जाता है कि बकरे को पिकअ पर लादने के बाद उसी चुल्हे से बकरे का गर्दन बांध देते है,जिससे बकरा पिकअप के ऊपर दिखाई नहीं पड़ता है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?