समाजवादी कभी हताश नहीं हो सकतेः राजनाथ यादव

By: Riyazul
Jul 06, 2019
293

  सपा की मासिक बैठक में बनायी गयी चुनावी रणनीति

जौनपुर: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग कभी हताश नहीं हो सकते। हम लोगों को एक नये ऊर्जा के साथ 2022 का चुनाव लड़ना होगा। अभी से आप लोगों को गांव में जाकर घर-घर बैठक करके समाजवादी विचारधारा से सारे समाज को जोड़ने का काम करें। हम लोगों को हर बूथों पर सारे समाज को साथ लेकर बूथ कमेटी बनाने की जरुरत है। अपने बूथ के नेताओं को मजबूत करने पर ही आने वाले चुनाव को जीता जा सकता है। अब हम लोगों को बूथ के नेताओं को सबसे अधिक सम्मान देना होगा। उनके मनोबल को बढ़ाने की ही सबसे अधिक जरूरत है। चुनाव में सबसे अधिक जिम्मेदारी उन्हीं की होती है और उनके ही बदौलत लोग विधायक/सांसद बनते हैं, मगर जब हम लोग बूथ पर ध्यान नहीं रख पाते तभी हम चुनाव हार जाते हैं, इसलिये आज से ही हमारे बूथ कमेटी को मजबूत करने का काम में सारे लोग लग जायं जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके। किसान, बेरोजगार, व्यापारी आदि सब परेशान हैं। आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार आदि करने वाले आराम से घूम रहे हैं, क्योंकि सरकार उनके साथ है। इस अवसर पर पूर्व सासंद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज, डा. केपी यादव, यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, केशजीत यादव, रमापति यादव, रूखसार अहमद, रामजतन यादव, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, अमित यादव, डा. शमीम, अनवारूल हक, राजेश यादव, मनोज मौर्या, सन्दीप बिन्द, श्याम नरायन बिन्द, अजय त्रिपाठी, माला शुक्ला, मालती, गौरी सोनकर, अनिल यादव, मजहर आसिफ, हैदर राजा, दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?