जौनपुर शहर पॉलिटेक्निक चौराहा के पास होटल किशन कन्हैया में पुलिस ने छापेमारी कर 4 महिला समेत कुल 8 लोगों को लिया हिरासत

By: Riyazul
Jul 04, 2019
540

जौनपुर: पुलिस ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित होटल किशन कन्हैया में छापेमारी करके चार महिला और चार पुरूषो  को संदिग्ध परिस्थितयों हिरासत में लेकर कोतवाली मे बंद कर दिया है। होटल में छापेमारी की खबर मिलते ही होटल मालिको में हड़कंप मच गया है। 
पुलिस को इनपुट मिला कि नगर के कई होटलो में अनैतिक कार्य चल रहा है। सूचना मिलते ही सीओ सिटी,कोतवाली, लाइनबाजार, केराकत और महिला थाने की पुलिस ने पलिटेक्निक चौराहे पर स्थिति उक्त होटल में छापेमारी किया। होटल के एक हाल से तीन महिलाएं, एक लड़की और चार युवको को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाकर पुछताछ कि । पुलिस की इस कार्यवाही से होटल मालिको में हड़कंप मच गया है।सीओ सीटी नृपेन्द्र ने बताया की उक्त होटल के अलावा शहर के अन्य होटलो पर भी नजर है,मौका देखकर छापा मारा जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?