गुजरात : नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में HC का फैसला आज, माया कोडनानी समेत

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 20, 2018
419

गुजरात : नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में HC का फैसला आज, माया कोडनानी समेत 32 हैं दोषी साल 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में आज गुजरात हाई कोर्ट फैसला सुना सकता है। जस्टिस हर्षा देवानी और न्यायमूर्ति ए एस सुपेहिया की पीठ ने मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद पिछले साल अगस्त में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस केस में स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी नेता माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत 32 को दोषी ठहराया था। इन्हीं की अर्जी पर आज गुजरात हाईकोर्ट फैसला सुनाने वाला है। 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के नरोदा पाटिया इलाके में एक बड़ा नरसंहार हुआ था। 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की बोगियां जलाने की घटना के बाद अगले दिन जब गुजरात में दंगे भड़के तो नरोदा पाटिया सबसे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। यहां हुए दंगे में 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जबकि 33 लोग जख्मी भी हुए थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?