जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास, कहा राहुल न दे इस्तीफा

By: Riyazul
Jun 30, 2019
318

जौनपुर:जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मासिक ध्वजबन्दन कार्यक्रम में बरसठी ब्लाक के चतुर्भुजपुर गांव में ध्वज बंदन किया गया।ध्वज बन्दन के बाद उपस्थित नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने के लिए एक दिन का उपवास रख कर आग्रह किया की राहुल गांधी के अलांवा और कोई भी अध्यक्ष हमें नही चाहिये। आप अपना इस्तीफा वापस लेकर पार्टी का नेतृत्व करें हम अब प्राण प्रण से पार्टी को जिताने में जुट जायेंगे।  कार्यक्रम में एआसीसी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ. आरसी पांडेय ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य संगठक डॉ तालुकदार दुबे,कुं.शिव बहादुर सिंह,गिरीश चंद दुबे,सभापति भारतीय,अशोक दुबे,लालमणि गौतम,अनिल गौतम,राकेश शुक्ल,राजकुमार गौतम,सहित दर्जनो सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उपवास का कार्यक्रम सेवादल प्रदेश मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पांडेय जी के इस आश्वासन पर समाप्त किया गया की हम जल्द ही राहुल गांधी जी से मिलकर आप सबकी मंशा से उन्हें अवगत कराएंगे और उनसे अध्यक्ष बने रहने की अपील की जाएगी।संचालन प्रदेश संगठन महासचिव डॉ रबिन्द्र मिश्र ने किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?