रेल्वे लाइन पार कर रही महिला की फंसी साड़ी,ट्रेन की चपेट मे आने से मौत ,

By: Riyazul
Jun 29, 2019
275

 जौनपुर: मीरजापुर जौनपुर रेल्वे क्रासिग नजदीक सीटी स्टेशन के पास बन रहे ओवर ब्रीज के नजदीक आज 12:45 बजे दोपहर मे एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों मे ट्रेन की चपेट मे आने से कट गई, महिला की शिनाख्त सुमन सिह (45) पत्नि चन्द्रभान सिह के रूप मे हुई,महिला का पति शहर के ही उमरपुर स्थित बैक आफ इण्डिया मे चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। प्रत्येक्ष दर्शियो ने बताया की महिला रेल्वे ट्रेक पार कर रही थी तभी उसकी साड़ी रेल्वे की लाइन में फॅस गई वह अपनी साड़ी छुड़ा रही थी तब ही ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट मे आने से उसकी  मौत हो गई ।  मौके पर पहुचे परिजनों ने स्टेशन मास्टर के कहने पर शव को आनन फानन मे रेल्वे ट्रेक से घसीटते हुए हटाकर निर्माणाधीन पुल के नीचे रख दिया और प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर मौके से शव ले जाने लगे,लेकिन सूचना पर पहुंची  सीटी स्टेशन की जी आर पी पुलिस ने शव को रूकवा लिया, इस मौके पर स्टेशन मास्टर और एस ओ जी आर पी के बीच शव को लेकर तीखी बहस भी हो गई,स्टेशन मास्टर शव को पंचनामा कराकर परीजनो को सौपने की बात कहने लगे वही ,एस ओ जी आर पी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही,इस पर दोनो मे तीखी बहस हो गई। बहरहाल जी आर पी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निर्माणाधीन पुल के कारण जा रही है लोगो की जान,अब तक सात लोग रेल्वे ट्रेक पैदल व वाहन से पार करते वक्त काल के गाल मे समा चुके है।पिछले चार वर्षो से लगा हुआ है काम ,बड़े वाहन का तो रूट डायवर्जन है पर अगल बगल के गाँव व मोहल्ले वासी पैदल व साइकिल तथा मोटरसाइकिल से पार करते है खुदा हुआ ट्रेक।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?